परिवार परामर्श शिविर में 4 परिवारों को समझाकर खत्म कराया विवाद, हुई विदाई
गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइन परिसर में शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 17 पारिवारिक वाद प्रस्तुत हुए। इनमें अनीता देवी पत्नी अभिषेक निवासी मठिया थाना कासिमाबाद की शिकायत थी कि उसके पति एवं ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई कराई गई। पूजा सिंह पत्नी राणा प्रताप सिंह निवासी नसीरुद्दीनपुर थाना कासिमाबाद की शिकायत थी कि उसके पति दूसरी शादी करने की धमकी देते रहते हैं, इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। अंजू देवी पत्नी सुभाष कुमार निवासी मनुआपार थाना कोतवाली की शिकायत थी कि उसके पति उसके ऊपर आभूषण चोरी का आरोप लगाते रहते हैं, इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई। सोनी गुप्ता पत्नी शिवशंकर गुप्ता निवासी शेरपुर थाना भांवरकोल की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर हमेशा संदेह करते रहते हैं, इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। अन्य दो पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद हो गए तथा तीन पारिवारिक विवाद विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए बंद किए गए। इस प्रकरण के निस्तारण के लिए 17 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई। इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्रा, शिवशंकर तिवारी, सरदार दर्शन सिंह, वीरेंद्रनाथ राम, सरिता गुप्ता, ममता, रागिनी चौबे, संध्या गौतम आदि रहे।