शिक्षक व प्रधानाचार्य के बीच के रार में मनबढ़ छात्रों ने कई शिक्षकों को किया लहूलुहान, किसी शिक्षक के ही उकसाने की आशंका





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंत रामबरन दास इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के बीच हुए मनमुटाव के चलते मनबढ़ छात्रों ने शिक्षक को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना में प्रधानाचार्य समेत कुछ शिक्षकों को भी मनबढ़ छात्रों ने पीटा है। घटना के बाद घायल शिक्षकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में घायलों ने थाने में तहरीर दी है। आजादी के बाद से ही चल रहे क्षेत्र के रामबरन दास इंका के प्रधानाचार्य इंदुशेखर राय ने किसी तरह की घटना से बचने के लिए शनिवार की शाम छुट्टी होने पर माइक से घोषणा कर दिया कि पहले लड़के निकल जाएं, बाद में एक साथ लड़कियां निकलें। ये बात कुछ शिक्षकों को नागवार गुजरी तो उन्होंने अलग से अपना आदेश निकालते हुए लड़कियों के पहले निकलने की घोषणा कर दी। जिसके बाद शिक्षक व प्रधानाचार्य में विवाद की स्थिति बन गई। आरोप है कि ऐसा होने पर किसी के उकसाने पर कुछ मनबढ़ छात्र लोहे के चिमटे लेकर प्रधानाचार्य व सहायक शिक्षक विनय उपाध्याय पर हमला बोल दिया। स्थिति गंभीर देख वहां शिक्षक नेता केसर यादव बीच बचाव करने पहुंचे तो मनबढ़ों ने उन्हें बुरी तरह से चिमटे से मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल हुए व्यवसायिक वर्ग के शिक्षक विनय चौबे ने आपबीती बताया कि शनिवार की सुबह प्रार्थना की समय की प्रधानाचार्य ने ये घोषणा की थी। जिस पर शिक्षकों व प्रधानाचार्य में कहासुनी हुई तो प्रधानाचार्य ने कहा कि तुम लोग आदेश देने वाले कौन हो। आरोप है कि इसके बाद बात बढ़ी तो संभवतः किसी शिक्षक ने ही छात्रों को उकसाया। जिसके बाद छुट्टी के समय मनबढ़ों ने शिक्षकों पर हमला बोल दिया। घटना में केसर यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रधानाचार्य ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस के आने से पूर्व ही सभी मनबढ़ छात्र वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व 12वीं के मार्कशीट व सनद देने के दौरान अतिरिक्त धन उगाही के आरोप के साथ विवाद हो चुका था। जिसमें छात्रों ने एसडीएम से शिकायत की थी। उस मामले में जांच चल रही थी कि मंझनपुर कलां के एक छात्र का नाम अनियमितता को लेकर काट दिया गया था। वो अपना नाम पुनः लिखवाने पहुंचा था। इन मामलों को लेकर तभी से स्कूल में ही गुटबाजी चल रही थी। इस बीच शनिवार को प्रधानाचार्य द्वारा ये नियम बनाना एक बहाना बन गया और ऐसी घटना हो गई। कहा कि अनुशासन के लिए विख्यात इस स्कूल में इस तरह की घटना बेहद खतरनाक है। ऐसा तांडव स्कूल में पहली बार हो रहा है, जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा है। कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष के शिक्षक व प्रधानाचार्य की तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कश्मीर में हिंदुओं की नृशंस हत्याओं के विरोध में बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, नकेल कसने की मांग
नाबालिग छात्रा संग स्कूल में दुष्कर्म का आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी का वाहन चालक अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, बीईओ हुई संबद्ध व हेडमास्टर निलंबित >>