कश्मीर में हिंदुओं की नृशंस हत्याओं के विरोध में बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, नकेल कसने की मांग





जखनियां। कश्मीर में बीते कुछ दिनों में हुई कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या के मामले में बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम से मिला और हत्याओं को लेकर पत्रक सौंपा। कहा कि कश्मीर घाटी में बीते 5 दिनों में धर्म पूछकर व आईकार्ड देखकर 7 कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या पूरे देश के लिए चिंताजनक व शोक संतप्त करने वाली है। आतंकवाद पर नकेल कसने व पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने के साथ ही कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास व घाटी में उनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। कहा कि हिंदू समाज के पुनर्वास के बिना आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। हिंदुओं की लगातार चुन-चुन कर हो रही हत्या पर पूरे देश में बजरंग दल प्रदर्शन कर आतंकवादियों का पुतला दहन करेगा। कहा कि आतंकवाद को राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वालों व पाकिस्तान पर नकेल कसने के लिए विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा । अनिल, अवधेश, सुनील, चंद्रभान, सूर्यनारायण, प्रह्लाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : समाधान दिवस में आए 12 मामले, 4 निस्तारित, सीओ व एसओ ने हल कराया पुराना जमीनी विवाद
शिक्षक व प्रधानाचार्य के बीच के रार में मनबढ़ छात्रों ने कई शिक्षकों को किया लहूलुहान, किसी शिक्षक के ही उकसाने की आशंका >>