सफाईकर्मियों के न आने से जखनियां स्टेशन पर लगा कूड़े का अंबार, सफाईकर्मियों की ही सफाई दे रहे स्टेशन मास्टर
जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों के न होने से प्लेटफार्म 1 व 2 पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थिति ये है कि अब बारिश खत्म होने के बाद तेज धूप होने से वहां बिखरे कचरे से सड़ांध निकलनी शुरू हो गई है। लोगों का आना-जाना भी अब मुश्किल हो गया है। गौरतलब है कि, इस रूट की आधी ट्रेनों का ठहराव यहां कम होने से यात्रियों की संख्या भी काफी कम हो गई है। जिसके चलते स्टेशन पर तैनात सफाईकर्मी भी बेपरवाह हो गए हैं। सफाई न होने से दोनों प्लेटफार्म पर गंदगी का अंबार हो गया है, बड़ी-बड़ी घासें उग आई हैं। रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को मच्छरों का भी सामना करना पड़ता है। जिससे जानलेवा डेंगू होने की संभावना बढ़ रही है। इस बाबत स्टेशन मास्टर इनरु राम ने सफाईकर्मियों की ही सफाई देते हुए कहा कि यहां सफाईकर्मी हैं और सफाई भी कराई जाती है। जहां गंदगी है, उसे भी साफ कराया जाएगा।