गोमांस बेचती हुई पहली बार पकड़ी गई तीन महिला कसाई, शारदीय नवरात्रि में माहौल बिगड़ने से पूर्व पुलिस की बड़ी कार्रवाई





गाजीपुर। शारदीय नवरात्रि के दौरान जंगीपुर पुलिस ने गोमांस की तस्करी कर रही तीन महिला कसाईयों को गोमांस समेत चापड़ आदि के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जिसने भी महिलाओं द्वारा गोकशी कर मांस बेचने की बात सुनी, हैरान रह गया। हिंदुओं के प्रमुख पूर्व शारदीय नवरात्रि के दौरान इस घटना के बाद पूरे जिले में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। एसआई सुनील शुक्ल को शुक्रवार को सूचना मिली कि कटैला गांव में कुछ महिलाएं नवरात्रि के दौरान गाय काटकर गोमांस की खुलेआम बिक्री कर रही हैं और नवरात्रि होने के चलते धार्मिक माहौल बिगड़ सकता है। जिसके बाद एसआई तत्काल अपनी टीम लेकर पहुंचे और मां-बेटी समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 35 किग्रा प्रतिबंधित गोमांस समेत 2 चापड़, मांस रखकर काटने के लिए लकड़ी, 4 बाट, 2 तराजू व 1 बछड़ा भी बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम नाजरा बेगम पत्नी बसरूद्दीन, उसकी बेटी सलमा व मीना पुत्री जाविर उर्फ बेचन निवासिनी कटैला जंगीपुर बताया। जिसके बाद उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। गोकशी के मामले में ये जिले में संभवतः महिलाओं की पहली गिरफ्तारी है। टीम में एसआई सुनील समेत एसआई अनूप यादव, हेकां राजेश चौधरी, महिला कांस्टेबल छाया पांडेय, रिंकी पाल, गुंजन मिश्रा, भावना सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने को मत्स्य विभाग ने कसी कमर, नदी में छोड़ी डेढ़ लाख मछलियां
मायके में विवाहिता ने लगाई फांसी, पति बाहर करता है काम >>