अगले तीन दिनों तक चलेंगी डीएलएड 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं, जिले में बने ये 20 केंद्र
गाजीपुर। जिले में सोमवार से अगले तीन दिनों के लिए बीटीसी/डीएलएड के 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। इस दौरान जिले भर में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सैदपुर ब्लॉक में मात्र एक टाउन नेशनल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलवा गाजीपुर में डीएवी इंटर कॉलेज, श्री गांधी इंटर कॉलेज भोजापुर, लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, बापू इंटर कॉलेज सादात, एमएसयूई इंटर कॉलेज सादात, गोविंद इंटर कॉलेज सादात, जेएल इंका शादियाबाद, मोतीलाल इंका बासूपुर, हनुमान सिंह इंका देवकली, शहीद स्मारक इंका नंदगंज, सुभाष इंका फतेउल्लाहपुर, एमएएच इंका, नेहरू बीपी इंका रेवतीपुर, श्रीकृष्ण इंका डेढ़गांवा, रामसूरत इंका ताड़ीघाट, शिवपूजन इंका मलसा, अष्टशहीद इंका मुहम्मदाबाद, एमए अंसारी इंका मोहम्मदाबाद व इंटर कालेज खालिसपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से कराया जाएगा।