बापू महाविद्यालय को कोविड काल में उम्दा कार्य के लिए मिला स्वामी विवेकानंद पुरस्कार, प्राचार्य को कुलपति ने किया सम्मानित





सादात। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की गतिविधियों एवं कोविड काल में सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य करने पर कस्बा स्थित बापू महाविद्यालय को 2019-20 सत्र का स्वामी विवेकानंद पुरस्कार मिला है। इस उपलब्धि के बाद कस्बे में हर्ष का माहौल है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मल मौर्य समेत बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाश सिंह, कुल सचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय ने बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कायाकल्प अवार्ड की पात्रता के लिए मनिहारी व मुहम्मदाबाद सीएचसी का टीम ने किया निरीक्षण, दी जानकारी
सिधौना पहुंची सपा की ‘आओ चलें बूथ की ओर यात्रा’, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला >>