केक काटकर मना इंडियन ऑयल का 62वां स्थापना दिवस, तेल की मात्रा व शुद्धता मापने का बताया तरीका





सैदपुर। नगर स्थित राजपति फिलिंग स्टेशन पर बुधवार को इंडियन ऑयल का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात पंप के प्रमुख ग्राहक पंकज श्रीवास्तव, सौम्यप्रकाश बरनवाल, संजय जायसवाल आदि को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बोलते हुए कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सौरभ सेठ ने कंपनी के अब तक के 62 सालों के सफर के बारे में बताया। कहा कि इंडियन ऑयल कंपनी दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं अनवरत देती है। बताया कि आज से एक नया कैंपेन ‘प्योर भी और पूरा भी’ शुरू किया गया है। इसके तहत पंप पर आने वाले ग्राहक तेल की शुद्धता के साथ ही उसकी मात्रा भी माप सकते हैं। बताया कि हर पंप पर एक 5 लीटर का डब्बा होता है। साथ ही शुद्धता मापने के लिए फिल्टर व एक थर्मामीटर तकनीकी से मापा जा सकता है। कहा कि देश भर के 70 क्षेत्रों में गाजीपुर दूसरे स्थान पर आया है, ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। इसके पश्चात सभी का माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर कोतवाल राजीव सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, जय सिंह पप्पू, श्रीवर पांडेय आदि रहे। संचालन अनुराग जायसवाल व आभार पंप संचालक विनीत जायसवाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व एमएलसी प्रो. बाबूलाल का निधन, अंतिम संस्कार में टूटी दलीय सीमाएं
लंबे अरसे बाद स्कूलों से छंटा कोरोना का ग्रहण, स्कूलों में पहले दिन इस अंदाज में हुआ बच्चों का स्वागत >>