पूर्व एमएलसी प्रो. बाबूलाल का निधन, अंतिम संस्कार में टूटी दलीय सीमाएं





गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी प्रो बाबूलाल बलवंत का मंगलवार की सुबह हृदयगति रूकने से निधन हो गया। वो 81 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। निधन के बाद पूरे जिले के भाजपाजनों में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर के श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र वैभव ने दी। निधन के बाद उनके तिलकनगर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया था। उनकी शवयात्रा उनके निवास स्थान पैतृक निवास बबेड़ी के बिरहिमाबाद पहुंची, जहां से प्रकाश नगर, लंका, स्टेशन, मालगोदाम के रास्ते भाजपा कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर पहुंची। वहां श्रद्धांजलि देने के बाद श्मशान घाट पहुंचाया गया। निधन के बाद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व एमएलसी पार्टी के मजबूत स्तम्भ थे। उनका जाना भाजपा की अपूरणीय क्षति है। कहा कि जनपद मे पार्टी के नितिगत विचारों तथा सिद्धांतों के व्यापक प्रसार में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। वो अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गये हैं। उनके एक दामाद आईपीएस और एक दामाद उप्र पुलिस में डीएसपी हैं। अंतिम संस्कार के दौरान विधायक सुनीता सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा, विनोद अग्रवाल, अवधेश राजभर, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुनील सिंह, रुद्रा पांडेय, साधना राय, मनोज बिंद, ओमप्रकाश राम, प्रदीप पाठक, योगेश सिंह, लालजी गोंड, रमेश सिंह पप्पू, शशिकांत शर्मा, संकठा मिश्रा, गिरजा शंकर पांडेय समेत सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, किसी अन्य से कर लिया था प्रेम विवाह
केक काटकर मना इंडियन ऑयल का 62वां स्थापना दिवस, तेल की मात्रा व शुद्धता मापने का बताया तरीका >>