लंबे अरसे बाद स्कूलों से छंटा कोरोना का ग्रहण, स्कूलों में पहले दिन इस अंदाज में हुआ बच्चों का स्वागत
सैदपुर। कोरोना के लंबे ग्रहण का अंधेरा छंटने के बाद आखिरकार अब पूरे सूबे के स्कूल खुल चुके हैं। बुधवार से कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्कूलों के खुलने के बाद न सिर्फ स्कूल प्रबंधन, बल्कि बच्चों व उनके अभिभावकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों समेत निजी स्कूलों में बुधवार को पहले दिन बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। कहीं पर माल्यार्पण किया गया तो कहीं शिक्षकों द्वारा गीत गाकर बच्चों को स्वागत किया गया। कहीं पर बच्चों की आरती भी उतारी गई। इसी क्रम में बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल, बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल, पोखरा स्थित प्राथमिक विद्यालय आदि स्कूलों पर बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके अलावा कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों की आरती उतारकर स्वागत किया गया। स्कूलों के खुलने के बाद बच्चे भी अपने साथियों से लंबे अरसे बाद मिलकर चहक उठे।
जखनियां। इसी क्रम में जखनियां क्षेत्र में बुधवार को पहले दिन छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। हालांकि विद्यालय में पहुंचे बच्चों का शिक्षकों द्वारा चंदन का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद उनमें टॉफी व बिस्कुट भी बांटे गए। प्राथमिक विद्यालय बारोडीह में पहले दिन कुल पंजीकृत 209 में से 107 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने बताया कि कोविड काल के बाद स्कूल में छात्रों को पढ़ने के लिए भेजने वाले अभिभावकों से सहमति पत्र भी लिया गया है। बताया कि विद्यालय खुलने पर छात्रों में खुशी दिखी। बताया कि मीनू के अनुसार एमडीएम की तहरी भी बनाई गई थी।