जखनियां : चौरी चौरा एक्सप्रेस का पुनः ठहराव शुरू करने की लोगों ने की मांग





जखनियां। वाराणसी, भटनी व गोरखपुर के बीच चलने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस का जखनियां रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से ठहराव करने की लोगों ने मांग की है। इस एक्सप्रेस का कोरोना पूर्व यहां ठहराव था। लेकिन कोरोना काल में बंद होने के बाद से बाकी एक्सप्रेस का ठहराव है लेकिन इसका ठहराव बंद होने से स्थानीय लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है। क्षेत्र के इस प्रमुख ट्रेन से कस्बा समेत आस पास के हजारों लोग इससे अपने गंतव्य तक जाते थे। अब इसका ठहराव बंद हो जाने से लोगों को कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर आदि तक जाने में तमाम प्रकार की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। गौरतलब हो कि कोविड का असर कम होने के उपरांत रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। परंतु इस मार्ग पर चलने वाली कई पैसेंजर व मेल ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किए जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। सनद रहे कि जखनियां क्षेत्र के लोगों को मऊ या वाराणसी तक जाने के लिए भी कोई बस या जीप का साधन नहीं मिलता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यवसायिक खेती करके किसानों को लाभ पाने के सिखाए गए गुर, व्यवसायिक खेती पर दिया जोर
अमंगल हुआ ‘मंगल’, बेसो में डूब रहे किशोर को बचाने में दूसरा भी डूबा, मचा कोहराम >>