भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने किया कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, मुख्यमंत्री से खेल को बढ़ावा दिलवाने का दिया भरोसा





गाजीपुर। क्षेत्र के कटयां धावां में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इसके पश्चात छोटी कुश्ती में भीमापार के पहलवान चंदन ने भुजाड़ी के छोटू, मसूदहां के अतुल ने भुजाड़ी के जोगेंद्र, भीमापार के आशीष ने करमपुर के अनिश, सतमेसरा के आशीष ने हंसराजपुर के अनिल व भुजाड़ी के मक्कल ने हंसराजपुर के अनिल को पटखनी दी। भुजाड़ी के छोटू व करमपुर के अभिषेक, बड़सर के जोगेंद्र व भीमापार के महारथी, करमपुर के रोशन व भलया के अमित, भलया के लालमन व भीमापार के अमन के अलावा कई बड़ी कुश्तियां बराबरी पर छूटी। कुश्ती दंगल में ग़ाज़ीपुर के कोने-कोने से पहलवान आए हुए थे। सभी कुश्तियों पर दर्शक तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. विजय यादव ने कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। जनपद के कई पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम इस खेल में रोशन किया है। कहा कि जिले में पहलवानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य रूदल कुमार गौतम, आयोजक व जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष हरिचन्द्र पाल, सीताराम यादव, पुनवासी पाल, अनिल यादव, अक्षय यादव, दशरथ संस्थान के प्रबंधक रामध्यान यादव, विनोद यादव, पंकज यादव, बबलू राजभर, सोनू बिन्द, बृजेश बिन्द, मुख्तार बिन्द आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान के लिए सामान ले जा रहे दुकानदार को ट्रक ने रौंदा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
जिला एसोसिएशन ने किया टेनिस बाल क्रिकेट के जूनियर खिलाड़ियों का चयन, पदाधिकारियों का भी हुआ गठन >>