जेसीबी चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बरामद हुआ अवैध तमंचा
कर्नलगंज। स्थानीय पुलिस ने जेसीबी चोरी करने वाले दो बदमाशों को अवैध असलहे संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। थानाक्षेत्र के बटौरा बख्तावर सिंह गांव निवासी वेदप्रकाश सिंह की बीते 15 अगस्त की रात में चोरों ने जेसीबी उड़ा दी थी। जेसीबी जैसी बड़ी मशीन चोरी किए जाने की तहरीर पीड़ित ने एक सप्ताह बाद 24 अगस्त को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासे का आश्वासन देते हुए क्राइम ब्रांच को इसमें लगा दिया। तहरीर मिलने के बाद 48 घंटों के अंदर पुलिस ने गोंडा-लखनऊ हाईवे स्थित मसौलिया चौराहे के पास से जेसीबी समेत दो चोरों को धर दबोचा और थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जाकिर पुत्र शमीम निवासी खजुरी बदोसराय बाराबंकी व गुलजार पुत्र जाहिर निवासी कोंचा कासिमपुर कर्नलगंज बताया। तलाशी में उनके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना में एक और व्यक्ति शामिल था लेकिन वो मौके से फरार होने में सफल हो गया। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। टीम में कोतवाल समेत एसओजी प्रभारी सन्तोष सिंह, एसआई शिवशरन गौड़, राजकुमार सिंह, महिमानाथ उपाध्याय, का. जागेश्वर गौड़, जय प्रकाश, शिवम गंगवार, रजनीश, अरविंद कुमार, हृदय नारायण दीक्षित, आदित्य पाल, राजेंद्र यादव व आशीष कुमार रहे।