विद्युत विभाग ने गांवों में चलाया अभियान, चोरी करते हुए पकड़े गए कई उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई
जखनियां। विद्युत चोरी रोकने व बकाए की वसूली के लिए बिजली विभाग द्वारा गुरूवार को क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम मर्दानपुर, कलीजपुर, रईसपुर, खानपुर रघुवर तथा मुड़ियारी गांवों में सघन चेकिंग करने पहुंची। जैसे ही बिजली विभाग की टीम गांवों में पहुंची, लोगों में हड़कम्प मच गया। चेकिंग टीम द्वारा जांच अभियान में कई लोगों के मीटर कनेक्शन कटे हुए पाए गए। उन्होंने मीटर के तार काटकर चोरी से बिजली का उपयोग किया था। जिसके बाद अवर अभियंता कुलदीप नायर ने विद्युत चोरी करने वालों के तार काटने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के नये मीटर की रीडिंग गलत आ रही थी, उन्हें सही किया गया और खराब मीटरों की तुरंत जांच की गई। टीम में जेई समेत लाइनमैन रामअवध यादव, रामनिवास आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज