जलनिगम कर्मियों की उपेक्षा का शिकार हो रहे नंदगंज वासी, कर्मियों के चलते दूषित पेयजल पीने को हुए विवश
नंदगंज। कस्बे में जल निगम कर्मियों के उपेक्षापूर्ण रवैये से बाजार के पेयजल उपभोक्ताओं को दूषित तथा अल्प मात्रा में पानी उपलब्ध हो पा रहा है। बाजार में चोचकपुर मोड़ के समीप एक पखवाड़े से जल निगम की मुख्य पाइप में रिसाव हो रहा है। जलनिगम कर्मचारियों की मनमानी से त्रस्त उपभोक्ता कई बार रिसाव बंद कराने को कहे किन्तु उनके कानों पर जूं तक नहीं रेग रही है। फलस्वरुप अधिकांश पानी बह जाने से अधिकांश घरों में दूषित जल पहुंच रहा है। अत्यधिक मात्रा में पानी बहने से सड़क किनारे तथा पोस्ट आफिस के पास हमेशा कीचड़ एकत्र रहता है, जिससे होकर ही लोगों को डाकखाना जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जलनिगम के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रिसाव को अतिशीघ्र बंद कराने की मांग की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज