गहमर में बाढ़ प्रभावितों से मिलने आ रहे सूबे के मुखिया, पौने दो घंटे तक उनके जिले में कार्यक्रम का जानें मिनट टू मिनट
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा शनिवार को जिले में प्रस्तावित हो गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उनका मिनट टू मिनट का प्रोटोकॉल तय कर दिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 9ः10 पर वाराणसी से हेलीकॉप्टर से उड़कर 9ः30 पर गहमर स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। 9ः30 पर ही वहां से वो कार द्वारा रवाना होकर 9ः35 से 10 बजे तक बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करके उनमें राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसके बाद 10 बजे से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग 10ः45 तक बैठक करेंगे। 10ः45 से 11 बजे तक मीडिया से बातचीत करेंगे और 11 बजे गहमर इंटर कॉलेज पहुंचकर 11ः05 पर पुनः गहमर स्टेडियम जाएंगे। करीब पौने दो घंटे जिले में बिताने के बाद 11ः10 पर हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे करते हुए बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।