पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का भी कोटेदार ने उड़ा दिया मखौल, पात्रों को राशन की जगह दिया सिर्फ खाली झोला





जखनियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अन्न महोत्सव योजना में खुद को ठगे जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी सूरज यादव को पत्र देकर शिकायत की है। उनका आरोप है कि इस योजना का खुला मखौल उड़ाते हुए जिम्मेदारों ने हमें सरकार द्वारा दिया गया खाली थैला देकर हमें ठग दिया और राशन नहीं दिया। कोटेदार के खिलाफ पत्रक देकर शिकायतकर्ता संजय ने कहा कि धर्मागतपुर गांव में अन्न महोत्सव के दिन कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री का थैला तो दे दिया गया, लेकिन उसमें अनाज नहीं दिया। जिसके बाद कोटेदार की शिकायत के लिए दर्जनों महिला और पुरुष के साथ प्रधान प्रतिनिधि संजय राजभर एसडीएम के यहां पहुंचे और उन्हें खाली झोला देते हुए शिकायत की और मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि कोटेदार ने जिस तरह का काम किया है, उसकी दुकान निरस्त होनी चाहिए। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को यूनिट से कम अनाज दिया जाता है और कार्ड धारकों से अभद्रता भी की जाती है। इस मौके पर चंद्रावती देवी, मोतिया, सजनी देवी, फूलमती देवी, ममता देवी, धनिया देवी, राधिका देवी, गीता देवी, ज्योति देवी, मालती देवी आदि रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां सीएचसी पर टीका लगवाने को उमड़ी भीड़, गाइडलाइंस का उड़ा खुला मखौल
कालाजार से जान बचाने को दूसरे चरण का होगा छिड़काव, छिड़कावकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण >>