नृशंसता : घर के बाहर सो रहे वृद्ध की ईंट-पत्थरों से कूंचकर हत्या, सीओ सिटी ने कही ये बात





देवकली। करंडा थानाक्षेत्र के रामपुर मांझा गांव में शुक्रवार की देर रात घर के बाहर सोए वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ईंट-पत्थरों से कूंच-कूंचकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे रामपुर मांझा चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई। रामपुर मांझा गांव निवासी राममूरत राम (70) रोज की तरह शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। अगली सुबह जब परिजन उन्हें जगाने गए तो चारपाई पर खून पसरा देख बिलखने लगे। किसी ने रात में ही वृद्ध की कूंच-कूंचकर हत्या कर दी थी। इधर चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ के बाद अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है। इधर घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि वृद्ध की किससे रंजिश थी, हम हत्या की वजह जानने में जुटे हुए हैं। जल्द ही हत्यारे जेल में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आदर्श आचार संहिता हटने के बाद पहली बार हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 35 में से एक का भी नहीं हुआ निस्तारण
अब छूटे हुए पात्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेंगे आधार कार्ड, शत प्रतिशत पात्रों को योजना का लाभ देने की हो रही कवायद >>