आदर्श आचार संहिता हटने के बाद पहली बार हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 35 में से एक का भी नहीं हुआ निस्तारण





जखनियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सूरज यादव की अध्यक्षता में कुल 35 प्रार्थनापत्र आए। जिसमें से मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ मिठाई लाल से तहसील मुख्यालय पर विद्युत आपूर्ति व कस्बे में जर्जर तार के बाबत पूछा गया। वहीं दुल्लहपुर के एसडीओ के मौजूद न रहने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को प्राथमिक मानते हुए सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहें, अन्यथा कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। इस दौरान ऐमावंशी गांव के शहीद रामउग्रह पांडेय की पुत्री सुनीता पांडेय व उनके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद का मामला आने पर एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह व सर्किल के सभी थानों के थानाध्यक्ष रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भैंसों की तस्करी कर रहे 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, पशुपालकों को सौंपे गए मवेशी
नृशंसता : घर के बाहर सो रहे वृद्ध की ईंट-पत्थरों से कूंचकर हत्या, सीओ सिटी ने कही ये बात >>