जब लोग हुए जागरूक तो खत्म हो गई वैक्सीन, बाधित हुआ टीकाकरण कार्य
देवकली। स्थानीय ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की कमी के चलते गुरुवार को लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा। ब्लॉक पर वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह समाप्त हो गया है। वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण कल वैक्सीन केंद्र बंद रहेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है शीघ्र ही वैक्सीन आने पर टीकाकरण शुरु हो जाएगा। पीएचसी प्रभारी डॉ. एसके सरोज का कहना है कि अभी तक मुख्यालय से वैक्सीन उपलब्ध होने की कोई पुष्टि आलाधिकारियों की ओर से नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वैक्सीन की कमी से लोगों को जो परेशानी हुई है उसे दूर करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सीएचसी देवकली पर लगातार वैक्सीन की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्टॉक नहीं होने से अब गुरुवार को वैक्सीन लोगों को नहीं मिल पाएगी। वैक्सीन उपलब्ध होते ही अन्य सभी पीएचसी केंद्रों को भी उपलब्ध करा दी जाएगी।