भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ने न्यू पीएचसी को लिया गोद, अस्पताल में मिला सुविधाओं का टोटा, 5 माह से गायब है फार्मासिस्ट





देवकली। प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन के निर्देश पर क्षेत्र के बासूचक स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य तेरसू यादव ने गोद लिया और निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए वहां मौजूद मरीजों की सुविधाओं की जानकारी ली। वहां मौजूद मरीजों से भी वहां होने वाली समस्याओं के बाबत जानकारी ली और उन्हें निस्तारित कराने की बात कही। अस्पताल में 6 की जगह 3 कर्मी ही मिले। केंद्र प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट 5 माह से नहीं आते हैं। मरीजों को दवा नहीं मिलती, चौकीदार न होने से समस्या होती है। साथ ही खिड़की नहीं होने से मरीजों को दिक्कत होती है। पेयजल की समस्या भी मिली। वहां से भाजपा नेता ने परिसर में ही पौधरोपण किया। इस मौके पर जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, जिपं सदस्य अभय प्रकाश सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, दरोगा सोनकर, पंकज यादव, अवधेश, सत्येन्द्र, इन्द्रकेश, कान्हा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष का निधन, शोक
जनसमस्या निवारण समिति के जिलाध्यक्ष बने महेंद्र, धनराज बने महासचिव >>