ब्लॉक प्रमुख चुनाव : प्रत्याशी की बैठक में जा रहे बीडीसी के पति का हुआ अपहरण, ग्रामीणों ने घेरा तो छोड़कर हुए फरार
जखनियां। ब्लॉक प्रमुख चुनाव होने के दिन जैसे-जैसे बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए हर तरह के वैध व अवैध हथकंडे अपनाते जा रहे हैं। ऐसे ही एक हथकंडे के रूप में बुधवार को क्षेत्र के अमारी गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति व प्रतिनिधि मुराहू राम को अज्ञात बदमाशों ने दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के अमारी गेट से कथित रूप से तब अपहृत कर लिया, जब वो कहीं जा रहे थे। हालांकि अपहृत होने के बाद प्रतिनिधि की किस्मत साथ दे गई और आगे भीड़ देखकर बदमाश उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में प्रतिनिधि ने दो नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बुधवार की दोपहर गौरा खास गांव स्थित एक स्कूल पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए एक प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी। उसमें शामिल होने के लिए अमारी की बीडीसी प्रतिनिधि रीता देवी के पति मुराहू घर से निकले। अभी वो अमारी गेट के पास पहुंचे थे, तभी कथित रूप से बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उन्हें जबरन बाइक पर बिठाकर दूर ले गए। आगे जाकर उसे चार पहिया में बिठाकर ले जाने लगे। इधर घटना को देखकर एक युवक ने मुराहू के परिजनों को पूरी बात बता दी। जिसके बाद आगे लोगों ने रास्ता घेर लिया। जिसके बाद खुद को फंसता देखकर बदमाशों ने मुराहू को गौरा खास छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाबत मुराहू ने कोतवाली में दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। इधर सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सूरज यादव समेत सीओ गौरव सिंह कोतवाली पहुंचे और मुराहू से पूरा घटनाक्रम जाना। कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि घटनास्थल दुल्लहपुर थानाक्षेत्र में है। फिलहाल तहरीर भुड़कुड़ा थाने में ही ले ली गई है, जिसे दुल्लहपुर थाने को दे दिया जाएगा। दुल्लहपुर एसओ संजय मिश्र ने कहा कि तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम सूरज यादव ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम शांतिपूर्वक कराने के साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था का पालन कराने को प्रतिबद्ध हैं।