सैदपुर : आदर्श नगर पंचायत होने के बावजूद सौतेलेपन का दंश झेल रहा रेहड्डा मुहल्ला, हर तरह की सुविधाओं का है अभाव
सैदपुर। नगर के वार्ड 11 गांधी नगर स्थित रेहड्डा मुहल्ला नगर के आदर्श नगर पंचायत होने के बावजूद पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। मुहल्ले में कई माह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं तो कहीं सड़क व नालियां जर्जर हो चुके हैं। कई स्ट्रीट लाइटें दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी हैं तो कहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आलम ये है कि आज तक मुहल्ले में पहुंचने के लिए एक अदद बेहतर सड़क तक मुहल्लेवासियों को नसीब नहीं हुई है। रेहड्डा निवासी पंकज यादव ने सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा को पत्रक सौंपा और मांग किया कि मांगों पर तत्काल विचार कर काम शुरू करा दिया जाए। कहा कि मुहल्ला नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते शुरू से ही उपेक्षित रहा है। इस दिशा में कई बार शिकायत की गई, कई बार खबरें प्रकाशित हुईं लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि तो जैसे गहरी नींद में सो चुके हैं। बताया कि मुहल्ले की क्षतिग्रस्त सड़क को कुछ माह पूर्व ही जनसहयोग से बनवाया गया था लेकिन वो फिर जर्जर हो गया। मुहल्ले के विमल सिंह, ब्रह्मदेव यादव, आशीष सिंह आदि ने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।