बहरियाबाद : कस्बे में जगह-जगह विद्युत पोल हुए जर्जर, हाईटेंशन तार होने से कई स्थानों पर साबित हो सकते हैं जानलेवा





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित बाजार के कबीर चौक से पश्चिम जाने वाले मार्ग पर लगा बिजली का पोल विभाग की घोर लापरवाही के चलते काफी अरसे से जर्जर होकर बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। उक्त खम्भे का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और अब वो महज किसी तरह सरिया के सहारे खड़ा है। जबकि उक्त पोल में लगे तार से मेन लाइन का 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित होती है। उक्त मार्ग पर दिन-रात लोगों का गमनागमन होता रहता है। विभाग द्वारा पिछले साल ही उक्त खम्भे के बगल में एक नया बिजली का खम्भा लगा तो दिया गया है पर आज तक जर्जर खम्भे का तार निकाल कर नये खम्भे पर नहीं जोड़ा गया। यही हाल कस्बा स्थित रामाश्रय मद्धेशिया के दुकान के सामने का भी है। लगा जर्जर खम्भा 60 अंश पर झुका हुआ है। बगल में एक वर्ष पहले नया खम्भा लगाकर तार तो जोड़ दिया गया पर अभी तक उक्त खम्भे को हटाया नहीं गया। यही हाल मुख्य चौराहे से कबीरपुर जाने वाले मार्ग पर है। पिछले वर्ष आए आंधी तूफान में उक्त खम्भा लटक कर एक मकान के सहारे खड़ा है। यही हाल क्षेत्र में लगे दर्जनों खम्भों का है, जिससे आपूर्ति की जाती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से तत्काल पोल बदलने की मांग की है। इस बाबत जेई मनोज पटेल का कहना है कि जल्द ही खम्भे की मरम्मत या नया लगवा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : लंबे अरसे से जर्जर हुई सड़क, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की एक्सईएन से मरम्मत की मांग
सड़क निर्माण को शब्दभेदी सेना 5 जुलाई को करेगी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, प्रशासन से इजाजत का इंतजार >>