बीयर सेल्समैन को अज्ञात बदमाशों ने जांघ में लगी गोली, सेल्समैन की अनोखी कहानी सुनकर हर कोई हैरान
सैदपुर। थाना क्षेत्र के ककरहीं स्थित पुलिया पर बुधवार की आधी रात में बीयर की दुकान के सेल्समैन को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया और वहां से उसे रेफर कर दिया गया। युवक की कहानी को सुनकर हर कोई मामले को फर्जी बता रहा है। महुलियां निवासी अनिल यादव 25 पुत्र जगदीश यादव बौरवां स्थित बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। अनिल ने बताया कि वो बुधवार की रात करीब 9 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। अभी वो नारायणपुर ककरहीं के पास पुलिया पर पहुंचा ही था कि तभी सफेद बाइक से आए 3 बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर जांघ में गोली मार दी। जिसके बाद वो खुद कोतवाली पहुंचा और उसने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि वो बाइक से गया तो बदमाशों ने उसे पुलिया के पास पहले गोली मारी और फिर उसे लेकर वाराणसी के कैथी ले गए। वहां से वो फिर वापस बौरवां स्थित उसकी बीयर की दुकान पर आए और दुकान से बीयर निकालकर पीते हुए नहर मार्ग से जौहरगंज आए और अनिल की बाइक उसे वापस करके फरार हो गए। कोतवाली पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। इसके बाद सीओ बीएस वीर कुमार व कोतवाल राजीव सिंह मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इस बाबत कोतवाल राजीव सिंह ने गोली लगने की बात तो स्वीकार की लेकिन मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि संभवतः उसे गोली किसी अन्य क्षेत्र में मारी गई है। क्योंकि मौका मुआयना करने के दौरान जहां युवक बता रहा है, वहां न तो गोली का खोखा है और न ही खून की एक भी बूंद मिली है। कोतवाल ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत था, जिससे लग रहा था कि घटना शराब पीने के दौरान किसी विवाद में हुई होगी। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, युवक का चौबेपुर थानाक्षेत्र में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद उसे वहीं पर गोली मारी गई है लेकिन वो यहां आकर मामले को उलझा रहा है।