एलआईसी के शाखा प्रबंधक का हुआ स्थानांतरण, सहकर्मियों व नवागत शाखा प्रबंधक ने दी भावभीनी विदाई
सैदपुर। एलआईसी की स्थानीय शाखा के शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण वाराणसी शाखा हो गया है। स्थानांतरण होने के बाद शनिवार को शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवागत शाखा प्रबंधक एसबी सिंह समेत सभी सहकर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कहा कि नौकरी काल में विदाई स्थानांतरण के बाद होता है लेकिन यह विदाई नहीं है, बल्कि मनुष्य के कार्य करने की विशेषताओं का उल्लेख कर आगे भी बेहतर कार्य करने का अवसर है। कहा कि शाखा प्रबंधक तो एक विज्ञापन के रूप में होता है, जो निगम के हितों के लिए बराबर कार्य करता रहता है। हेमंत कुमार ने अपने कार्यकाल की जिम्मेदारियों को गिनाते हुए कहा कि सैदपुर शाखा में 2018 में आज से 6 दिन बाद यानी 25 जून को कार्यभार संभाला था। जिसके बाद से शाखा को नई तकनीकी की बदौलत व सभी के सहयोग से शाखा का परचम लहराता रहा। कहा कि यहां पर सभी विकास वाहिनी अभिकर्ताओं व कार्यालय के कर्मियों जो सहयोग मिला वह सदा याद रहेगा। बताया कि स्थानीय शाखा ने वाराणसी मंडल की 28 शाखाओं में एक अलग पहचान बना रखी थी। इस मौके पर विकास अधिकारी शेषनाथ प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी एमएम सिंह, मनीष कुमार नायक, नंदलाल, रामाश्रय, सतीश जायसवाल आदि रहे।