भीड़ के सामने गंगा में कूदकर अज्ञात युवती ने दी जान, अब तक ढूंढ रहे गोताखोर





जमानियां। थानाक्षेत्र के सतुआनी घाट पर बुधवार की दोपहर अज्ञात युवती ने गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने गोताखोरों से उसकी घंटों तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की दोपहर करीब 24 वर्षीय एक युवती घाट पर पहुंची और नदी में उतर गई। ये देख लोगों ने मना किया लेकिन वो नहीं मानी और गहरे पानी में जाने से डूब गई। सूचना के बाद पुलिस ने उसकी घंटों तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घरेलू कलह से आजिज विवाहिता ने खाया विषाक्त, परिजनों की इस लापरवाही से हुई मौत
बहरियाबाद : सही साबित हुई शताब्दी न्यूज की पड़ताल, साले ने ही उजाड़ा था बहन की मांग का सिंदूर, बेटे संग दिया था घटना को अंजाम >>