सवारी ढो रही एंबुलेंस ने बाइक सवार को रौंदा और भागने में युवती को भी मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के अब्दुल हमीद-मरदह मार्ग पर देवा गांव के पास मंगलवार की सुबह सवारी ढो रही एंबुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारकर एंबुलेंस भागने लगा और आगे जाकर एक युवती को भी टक्कर मार दी, जिससे वो भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को उपचार को भेजा गया। जहां से युवक को रेफर कर दिया गया है। जलालाबाद गांव निवासी पंकज राम 25 बाइक से कहीं जा रहा था, तभी देवां गांव के पास निजी सवारी ढो रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में एंबुलेंस ने आगे जाकर शिवपुर निवासिनी निरमा कुमारी 19 पुत्री लखंदर राम को भी टक्कर मार दी। जिसमें वो भी गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को निजी अस्पताल ले जाया गया, वहीं युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मऊ रेफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अमारी गेट के पास से एंबुलेंस को धर दबोचा और थाने लाई। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि युवक हालत अब तक गंभीर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रधानों व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, परिषदीय स्कूलों में 18 बिंदुओं पर होंगे काम
यूपी में चलेगा कोरोना टीकाकरण का महाभियान, कलस्टर में बांटकर रोजाना 10 लाख को टीका लगाने का लक्ष्य >>