विवाह के बाद भी बरकरार प्रेम संबंध पर टोकना बृजेश को पड़ा था भारी, पड़ोसी विवाहिता ने अपने प्रेमी से कराई थी हत्या



सादात। थानाक्षेत्र के हुरमुजपुर स्थित चौहान बस्ती में रविवार को हुई हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पड़ोसन ने अपने प्रेमी के जरिए कराई थी। पुलिस ने हत्या का 24 घंटों से भी कम समय के अंदर खुलासा करते हुए हत्या कराने वाली महिला व उसके प्रेमी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके प्रेमी का हत्यारा दोस्त अब तक फरार है। रविवार को हुरमुजपुर स्थित चौहान बस्ती निवासी बृजेश चौहान की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने हत्यारे के साथ मौजूद युवक को पकड़ लिया, लेकिन गोली मारने वाला फरार हो गया था। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक मृतक की पड़ोसन का प्रेमी है और हत्या प्रेमिका ने सिर्फ इसलिए कराई थी, क्योंकि उसने लड़की को टोक दिया था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शादियाबाद निवासी सोनू गोंड बताया। बताया कि अपने हुरमुजपुर निवासिनी मौसी के आते-जाते उसकी नजर रिंकू चौहान से लड़ गई। परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया, इसके बावजूद दोनों छिपकर मिलते रहे। आखिरकार परिजनों ने उसकी शादी आजमगढ़ के बहादुरपुर निवासी युवक से कर दी। इसके बाद बावजूद वो दोनों मिलते रहे। मायके में आने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे। इस बात पर रिंकू के पड़ोसी बृजेश ने उसे टोक दिया। टोकना उसे इस कदर नागवार गुजरा कि उसने उसकी हत्या कराने की ठान ली और प्रेमी सोनू को पूरी बात बताई। जिस पर सोनू ने अपने बैरमपुर निवासी दोस्त पवहारी यादव की मदद से रविवार को उसकी गोली मारकर हत्या करा दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जुट गए और प्रेमी सोनू को मौके से ही मय असलहा धर दबोचा। इस मामले में मृतक की मां अनीता देवी ने रिंकू समेत प्रेमी सोनू गोंड व हत्यारे पवहारी यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में जहां पुलिस ने सोनू को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसके कुबूलनामे के बाद रिंकू को भी सोमवार की सुबह सादात स्टेशन से तब गिरफ्तार कर लिया, जब वो फरार होने की जुगत में थी। मृतक मुंबई में निजी करता था और 3 भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता प्रकाश चौहान घर पर ही खेती करते थे और बृजेश उनकी पहली पत्नी का पुत्र था। मुकदमा दर्ज कराने वाली मां अनीता उसकी दूसरी मां है।