जाल से निकलकर जंजाल में फंसे ग्रामीण, विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश
नंदगंज। जाल से निकलकर जंजाल में फंसना, शायद इसी को कहते हैं। हुआ यूं कि देवकली ब्लॉक के बरहपुर गांव का सरकारी नलकूप संख्या थ्री एनएसजी का मोटर कई माह पूर्व जल गया था। उसे बनाने के लिये ठेकेदार गाजीपुर के वर्कशॉप में ले गया। मोटर वर्कशॉप से तीन माह पश्चात बनकर आया तो तीन दिन तक मिस्त्री द्वारा गांव में रखा रहा। गांव के किसानों के अनुनय विनय करने पर मिस्त्री आकर मोटर बाँधा, किंतु नहीं चला। मिस्त्री ने चेक किया कि कहीं स्टार्टर तो खराब नहीं। लेकिन बाद में पता चला कि ट्रांसफार्मर डैमेज होने से करंट तीन फेज में नहीं आ रहा है। जब किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूरी बात बताते हुए कहा कि नलकूप न चलने की वजह से धान की बेहन नहीं पड़ पा रहा है तो विद्युत विभाग के कर्मी ट्रांसफार्मर लेकर चले गए। अब एक सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक बनकर नहीं आया। बताया कि हर जगह खर्चे की मांग हो रही है। इस बाबत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रान्सफार्मर बदलवाने की मांग की।