नई शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड मोर्चा को मिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का साथ, मुख्यमंत्री को सौंपा पत्रक





सैदपुर। उत्तर प्रदेश में नई शिक्षक भर्ती के लिए अब यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी प्रशिक्षुओं के साथ आ गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग की है। बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार 112 पद वर्तमान में रिक्त है। ऐसे में प्रदेश में लाखों बीटीसी, डीएलएड, बीएड आदि पूर्ण कर व टीईटी और सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करके बेरोजगार बैठे शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। वहीं राज्य में टीईटी परीक्षा कराने के स्थान पर बीते दिनों हुई 68,500 शिक्षक भर्ती में खाली पड़े करीब 22,000 पदों पर व 69,000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए करीब 5,000 खाली पदों के साथ प्राथमिक शिक्षक के 51,112 रिक्त पदों पर तैनाती के लिए तत्काल विज्ञापन जारी करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। मांग करने वालों में छात्रनेता सुनील यादव, विक्रांत प्रताप सिंह, राहुल यादव, विशु यादव, अभिषेक तिवारी, पंकज मिश्रा, विनीत श्रीवास्तव आदि रहे और उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को उनकी मांग उठाने के लिए आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव के आगमन पर एंबुलेंसकर्मियों ने किया स्वागत
जाल से निकलकर जंजाल में फंसे ग्रामीण, विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश >>