स्वस्थ बच्चों के जन्म के लिए सभी केंद्रों पर चला सुरक्षित मातृत्व अभियान, महिलाओं की हुई जांच
गाजीपुर। सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं और आने वाला उनका शिशु स्वस्थ हो। इसी उद्देश्य को लेकर कर प्रत्येक माह की 9 तारीख को पूरे जनपद में अभियान चलाकर ये दिन मनाया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया। जहां पर भारी संख्या में गर्भवती महिलाएं अपनी जांच करानेे के लिए पहुंची और उनकी निःशुल्क जांच के साथ परामर्श देकर निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 117 महिलाओं की जांच की गई। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र कोविड 19 मरीजों के लिए एल 2 अस्पताल में शुमार था। लेकिन शासन का निर्देश आने के बाद अब यहां नॉन कोविड गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। जिसके क्रम में यह कार्यक्रम उन सभी गर्भवती महिलाओं को लक्षित करता है, जो गर्भावस्था के 2 और 3 ट्राइमेस्टर में हैं। बताया कि पीएमएसएमए योजना के तहत सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र हर महीने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क चिकित्सा व जांच करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ आकाश यादव द्वारा आई हुुई महिलाओं की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को आई महिलाओं में 50 महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड, 84 की हीमोग्लोबिन जांच, 28 की एचआईवी जांच व 17 महिलाओं की सिफलिस जांच की गई। इसके अलावा सभी महिलाओं का रक्तचाप भी जांचा गया। जिसमें 7 हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं भी चिह्नित हुईं। जिन्हें उचित परामर्श के साथ निःशुल्क दवा दी गई।