जखनियां : टीकाकरण को लोगों में आई जागरूकता, 789 ने लगवाया टीका और 586 ने कराई जांच


जखनियां। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। विभागीय कर्मचारी एक साथ दो काम कर रहे हैं। वो वैक्सीन लगाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने से किसी तरह के खतरे की बजाय कोरोना से बचाव होगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग का हौसलाफजाई करने के लिये अन्य विभाग के अधिकारी भी कोविड जांच एवं टीकाकरण के प्रति लोगां को प्रेरित करते दिख रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। हम योजनाबद्ध ढंग से टीम बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। बुधवार को जांच करने गए चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष वर्मा एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने लोगों को कोविड की जांच एवं वैक्सिनेशन के लिये प्रेरित किया। इस दौरान क्षेत्र के हुसेनपुर, सोनबरसा, मुड़ियारी, अतिगांवा, बुढ़ानपुर, भुड़कुड़ा, मटुकपुर, ओड़राई, सदरजहापुर, देवां, दुल्लहपुर, शंकरपुर, बेलहरा, झोटना, जखनियां आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच 293 तथा इसके अधिक आयु के 496 लोगों का टीकाकरण किया गया। बताया कि कुल 789 लोगों ने टीका लगवाया व कुल 586 लोगों की जांच की गई। बताया कि अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। लोग बेहिचक टीकाकरण करा रहे हैं। इस मौके पर रिन्दू पाण्डेय, कमला, संगीत, शिवलाल आदि रहे।