4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त, मई में भीषण गर्मी की जगह लग रही नवंबर जैसी सर्दी





कर्नलगंज। बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का असर पिछले कई दिनों से मैदानी क्षेत्रों में कहर बरपा रहा है। जिससे हल्के तूफान के साथ लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क से लेकर मैदानी क्षेत्रों में चारों तरफ जलजमाव की स्थिति दिख रही है, वहीं मई माह में प्रचंड गर्मी की बजाय अक्टूबर-नवंबर की सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है। तूफान और मूसलाधार बारिश की चपेट में आकर कहीं-कहीं पेड़ों के गिरने व कई हिस्सों में विद्युत पोलों के गिरने से ज्यादातर हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। लगातार हो रही बारिश से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके चलते काम ठप हो गए हैं। इधर बारिश के चलते गन्ने की फसल को फायदा पहुंचा है, जबकि फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। खेतों में लगे फल और सब्जियों के नुकसान के साथ-साथ फसलों के नष्ट होने की आशंका भी किसानों को सता रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दो-तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिट्टी खुदवाकर सड़क बनवा रहे ग्राम प्रधान को जेल भेजने वाले एसडीएम का दोहरा रवैया, खनन माफिया की सूचना के बावजूद नहीं की कोई कार्रवाई
अज्ञात वाहन ने अज्ञात अधेड़ को रौंदा, घिसटता हुआ दूसरे थानाक्षेत्र में आकर गिरा शव >>