डीएलएड-2019 के तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट कर समय से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराए सरकार - संयुक्त मोर्चा





देवकली। कोरोना के चलते लगातार टलती आ रही परीक्षाओं के चलते न सिर्फ पिछली कक्षाओं के बल्कि वर्तमान कक्षाओं के छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी परीक्षाओं को समय पर न कराकर उन्हें टाला जा रहा है, जिससे पिछले साल के छात्र अभी अधर में लटके हैं, इस बीच वर्तमान साल के छात्र भी परीक्षाओं के लिए लाइन में खड़े हैं। डीएलएड की परीक्षाओं में भी यही हो रहा है। जिसके चलते डीएलएड संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवचंद विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते डीएलएड 2019 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का का समय फरवरी 2021 में ही पूरा हो गया। इसके बावजूद अब तक न तो परीक्षाएं कराई गईं और न ही आगे होती दिख रही हैं। मांग किया ऐसे में परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रशिक्षुओं को पिछली बार की तरह प्रमोट करने के साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं को समय से कराया जाए। बताया कि इसके लिए छात्रों ने अभियान चलाकर इसे ट्विटर पर ट्रेंड भी कराया है। कहा कि ऐसा न होने से प्रशिक्षुओं का भविष्य खराब होगा। इस मौके पर मनीष यादव, सुनील चौहान, शशिकांत यादव, विशाल यादव, अमित शर्मा, अतुल त्रिपाठी, अंकित यादव, सुधाकर सिंह, सुनील यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संदिग्ध हाल में फंदे से लटकी मिली किशोरी, बड़ौदा में हैं माता-पिता
मिशन 2022 के तहत सपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव किया जनसंपर्क >>