कोरोना के रोकथाम को आगे आ रही सामाजिक संस्थाएं, निजी चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनवाने की मांग





सैदपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने साप्ताहिक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए सरकार व स्वास्थ विभाग प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रहा है। सरकार लोगों को जागरुक करने के साथ ही कई तरह के योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। वहीं सामाजिक संस्थाएं और संगठन भी इसमें बढ़-चढ़कर अपनी पहल कर रहे है। मुड़ियार स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम जनसेवा समिति गुरुदेव के प्रबंधक राजेश सिंह ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व सीएमओ से मांग करते हुए संस्थान द्वारा अपने चिकित्सालय भवन को कोविड केयर सेंटर के रुप में प्रशासन को उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अघोराचार्य बाबा कीनाराम जनसेवा समिति गुरुदेव के चिकित्सालय भवन को अस्थायी कोविड केयर सेंटर के रुप में जनहित में प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। जिससे ग्रामीणों इलाकों में आशा और आशा संगिनी के माध्यम से गांवों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच कर जिनकी जांच नहीं हो पा रही है या जांच रिपोर्ट आने में समय लग रहा है ताकि उनका ससमय उचित इलाज किया जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! सामाजिक संस्थाओं ने फिर की जिले की मदद, जिले को दी जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित बस, घर-घर होगी कोरोना की जांच
जिलाबदर होने के बावजूद जिले में मौजूद हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार >>