कोरोना संक्रमण के चलते प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत, कई अन्य भी मिले संक्रमित, दहशत का माहौल





खानपुर। थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी की नामांकन के अगले दिन ही कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उनके संपर्क में आए लोगों में दहशत फैल गई। गांव निवासी राजकुमार सिह पुत्र धर्मदेव ने शनिवार को प्रधान पद के लिए सैदपुर ब्लॉक में नामांकन किया था। इसके अगले ही दिन रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मौत के पहले तक वो प्रचार के लिए पूरे गांव में घूमे थे। बताया कि उन्हें कुछ दिनों से सांस की समस्या थी। इधर रामपुर गांव में पिछले दो दिनों में सांस की समस्या के चलते हुई 5 अन्य लोगों की मौत के बाद हड़कंप की स्थिति है। इधर प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के पास रहने वाले परिवार के पांच सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गांव के कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे गांव को सेनेटाइज कराने के साथ ही हॉटस्पॉट घोषित कर बैरिकेडिंग करने की मांग की है। इधर प्रत्याशी के कोरोना से मौत के बाबत एसडीएम विक्रम सिंह ने कहा कि मृतक प्रत्याशी के नामांकन पत्र की जांच के बाद जिलाधिकारी के निर्णय पर रामपुर के चुनाव संबंधी फैसला लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाज़ीपुर में फिर टूटा संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड, सैदपुर के 110 समेत जिले भर में मिले 754
कायस्थ महासभा के पदाधिकारी के असमय निधन से शोक, दी गई श्रद्धांजलि >>