जिला पंचायत सदस्य पद पर 67 के सापेक्ष सपा ने घोषित किए 43 वार्डों पर प्रत्याशी, गठबंधन से 3 को मिली सीट, सपा नेता की पत्नी को जनवादी पार्टी से मिला टिकट
गाजीपुर। सपा ने जिला पंचायत सदस्य पद पर जिले के 67 वार्डों के सापेक्ष सोमवार को सपा के 43 अधिकृत व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट से गठबंधन के 3 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। शेष पदों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी। जपा सोशलिस्ट द्वारा मिले 3 टिकटों में से एक टिकट हैरानी पैदा कर रहा है। जखनियां प्रथम से सोशलिस्ट पार्टी द्वारा सपा नेता डॉ. रामवृक्ष यादव की पत्नी अनीता यादव को टिकट दिया गया। जबकि रामवृक्ष यादव सपा नेता हैं और वो सपा से टिकट मांग रहे थे। वहीं टिकट वितरण के क्रम में मनिहारी प्रथम बिंदु कन्नौजिया, मनिहारी द्वितीय से कमलेश यादव, मनिहारी तृतीय से मेवाती देवी, चतुर्थ से सरोज वनवासी व पंचम से कैलाश नाथ यादव को अधिकृत किया गया। वहीं कासिमाबाद प्रथम से अनीता यादव, द्वितीय से सुभाष चंद्र राम, तृतीय से प्रियंका यादव, चतुर्थ से रामजी यादव, बाराचंवर प्रथम से मीना यादव, द्वितीय से संजू यादव, तृतीय से डिंपल राय, चतुर्थ से रविंद्र प्रताप यादव, देवकली प्रथम से अनीता यादव, द्वितीय से कमलेश यादव, तृतीय से अरविंद यादव, चतुर्थ से सुनील यादव, पंचम से अजय यादव, भांवरकोल प्रथम से तेजप्रकाश सिंह कुशवाहा, द्वितीय से गिरीश राय, तृतीय से दरख्शां खातून, रेवतीपुर प्रथम से माधुरी सिंह, द्वितीय से मनीष पांडेय, चतुर्थ से शकुंतला देवी, भदौरा प्रथम से तारा देवी, द्वितीय से पूजा सिंह, तृतीय से रेनू सिंह, चतुर्थ से साधना मौर्या, मुहम्मदाबाद प्रथम से ममता यादव, द्वितीय से प्रीतम पासवान व चतुर्थ से कुलदीप यादव को अधिकृत किया गया। इसके अलावा सैदपुर द्वितीय से वीरेंद्र यादव मुन्ना, जखनियां द्वितीय से गिरजा देवी, तृतीय से श्यामकुमारी, चतुर्थ से शांति देवी, सादात द्वितीय से ज्योति देवी, तृतीय से अजय राम, करंडा द्वितीय से प्रभुनाथ राम, तृतीय से पंकज यादव, सदर तृतीय से आलोक कुमार, चतुर्थ से महेश यादव, जमानियां तृतीय से प्रियंका यादव व पंचम से रामजी राम पासी को सपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। इसके अलावा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने जनवादी पार्टी सोशलिस्ट व सपा के गठबंधन के 3 प्रत्याशियों की भी सूची जारी की। जिसमें जखनियां प्रथम से अनीता यादव, मरदह प्रथम से राजेश चौहान व सादात प्रथम से राम किशुन सोनकर को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया। शेष सीटों पर भी गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है।