निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनावों के लिए हम पूरी तरह हैं कटिबद्ध, प्रलोभन देते पकड़े जाने पर लगेगा गैंगस्टर - बीएस वीर कुमार
सैदपुर। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, ग्राम प्रधान प्रत्याशी व बीडीसी प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार व कोतवाल राजीव सिंह ने सभी को चुनावी नियम कानून आदि का पाठ पढ़ाया। एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा व सख्त आदेशों के बाद हम चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि आयोग के नियमों का सभी लोग हर हाल में पालन करें। अगर कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए मिला या शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि शराब या कोई भी अन्य सामान बांटते समय कोई प्रत्याशी मिला तो उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नामांकन करने जाते समय मात्र पांच लोग ही जाएं। चुनाव आचार संहिता का सभी लोग पालन करें। कहा कि वैश्विक महामारी का प्रकोप फिर से फैल रहा है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करें एवं मास्क का उपयोग करें। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि चुनाव में भयमुक्त होकर सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग करें। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि चुनाव के दरम्यान कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव आदि रहे।