चुनाव व त्योहारों के चलते फुल फॉर्म में आई सैदपुर पुलिस, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व दहेज के 7 फरार आरोपी गिरफ्तार
सैदपुर। पंचायत चुनाव आगामी पर्वों को लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह से फॉर्म में आ चुकी है और अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने न सिर्फ लंबे समय से फरार चल रहे 6 गैरजमानती वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, बल्कि एक शातिर गैंगस्टर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल राजीव सिंह को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि औड़िहार तिराहे से एक गैंगस्टर फरार होने की फिराक में है। जिसके बाद उन्होंने उसे धर दबोचा। उसने अपना नाम ओमप्रकाश निवासी मलिकपुर बताया। इसके अलावा पुलिस ने दहेज के मामले में आरोपी क्षेत्र के मढ़ैयां निवासी दुबरी, कस्बा निवासी वैभव पांडेय, अंशु पांडेय व ऋतु पांडेय और आर्म्स एक्ट के फरार चल रहे आरोपी फुलवारी निवासी राजकुमार उर्फ पिंटू पुत्र हरिवंश राम व जितेंद्र पुत्र रामाज्ञा राम को उनकी लोकेशन की जानकारी कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि सभी पकड़े गए सभी आरोपियों द्वारा मुकदमे में लंबे समय से फरार होने के चलते उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने उनकी लोकेशन तलाश कर उनकी गिरफ्तारी की और उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव व त्योहारों के चलते सख्ती काफी ज्यादा है। किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।