सूर्यकुमार के जिताऊ अर्धशतक पर डीजीसीए ने किया दादा को सम्मानित, कहा - ‘हमारे घर के इस ‘सूर्य’ पर हमें शुरू से था भरोसा’
खानपुर। डिस्ट्रिक गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने सैदपुर ब्लॉक के हथौड़ा निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन व मैच में जीत दिलाने पर उनके दादा विक्रम सिंह यादव को सम्मानित किया। डीजीसीए के अध्यक्ष संजीव सिंह शनिवार को सूर्यकुमार के हथौड़ा स्थित घर पहुंचे और सूर्यकुमार के दादा विक्रम सिंह यादव को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष शाश्वत सिंह ने कहा कि विश्व पटल पर गाजीपुर का नाम रोशन करने वाले जिले के लाल सूर्यकुमार पर पूरे देश व प्रदेश को गर्व है। कहा कि सूर्यकुमार ने अपने पदार्पण मैच में ही पूरी दुनिया को अपने कौशल का परिचय दे दिया है। कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में सूर्यकुमार के बेहतर प्रदर्शन के लिए डीजीसीए की शुभकामनाएं सूर्यकुमार के साथ हैं। एसोसिएशन के विनय सिंह ने सूर्यकुमार के परिजनों व मित्र कमलेश यादव को बुके देकर सम्मानित किया। रिटायर्ड सीआरपीएफ अधिकारी विक्रम यादव ने कहा कि खेल भावना का धनी सूर्या बचपन से ही क्रिकेट के प्रति विशेष आकर्षित था। हमारा भरोसा था कि एक दिन हमारे घर का ये ‘सूर्य’ वैश्विक पटल पर जरूर चमकेगा और आज इसके बल्ले से निकली चमक ने पूरे क्रिकेट जगत के साथ समूचे देश को भी गौरवान्वित कर दिया है। इस मौके पर राजकपूर, बजरंगी मिश्रा, शशि यादव, अरविंद यादव, इंद्रजीत, मनोज यादव आदि रहे।