टहलने निकले वरिष्ठ लिपिक की घर से कुछ दूर पेड़ पर लटकी मिली लाश, मचा कोहराम





करंडा। थानाक्षेत्र के दीनापुर गांव में बिरनो ब्लॉक के वरिष्ठ लिपिक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला। दीनापुर निवासी नंदलाल राम 50 बिरनो ब्लॉक में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार, नंदलाल कुछ समय से चिड़चिड़े से हो गए थे। बताया कि बीती रात वो खाना खाकर टहलने निकले थे। परिजनों को लगा कि वो कमरे में सो रहे होंगे। इस बीच किसी समय उन्होंने घर से कुछ दूर स्थित कटहल के पेड़ से लुंगी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। अगले दिन शौच को जा रहे लोगों में शव देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने पुलिस के सहयोग से शव उतारा। तलाशी में मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने किसी को परेशान न करने की बात लिखी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सविता समेत 3 पुत्र व 3 पुत्रियां छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे समय से बाट जोह रहे ऐतिहासिक चौमुखनाथ धाम की अब बदलेगी तस्वीर, विधायक सुभाष पासी के प्रयास से 50 लाख स्वीकृत
सूर्यकुमार के जिताऊ अर्धशतक पर डीजीसीए ने किया दादा को सम्मानित, कहा - ‘हमारे घर के इस ‘सूर्य’ पर हमें शुरू से था भरोसा’ >>