लंबे समय से बाट जोह रहे ऐतिहासिक चौमुखनाथ धाम की अब बदलेगी तस्वीर, विधायक सुभाष पासी के प्रयास से 50 लाख स्वीकृत
सैदपुर। क्षेत्र के धुआर्जुन स्थित चौमुखनाथ धाम मंदिर के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किए जाने के बाद विधायक सुभाष पासी ने पर्यटन मंत्री को धन्यवाद दिया है। विधायक सुभाष पासी ने बताया कि उक्त मंदिर बेहद प्राचीन व ऐतिहासिक महत्व का है। इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर यहां पर्यटन का बढ़ियां भविष्य है। विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि लोगों द्वारा मंदिर की खासियत व इतिहास को बताए जाने के बाद मंदिर के सुंदरीकरण के लिए विधायक सुभाष पासी द्वारा मंत्रालय व शासन को कई पत्र लिखकर सुंदरीकरण कराने का अथक प्रयास किया गया और आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया और शनिवार को उक्त मंदिर के सुंदरीकरण व पर्यटन विकास कार्य के शिलापट्ट का शिलान्यास एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया। गौरतलब है कि उक्त मंदिर के सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था और आवाज उठाई जा रही थी।