काश्तकार के खाते में पहुंची मुआवजे से अधिक धनराशि, वापस न लौटाने पर नायब तहसीलदार ने कुर्क करा दी खेत में खड़ी फसल





सैदपुर। क्षेत्र के महुलियां निवासी महंगू चौहान के खाते में जमीन अधिग्रहण के सापेक्ष बैंक खाते में भेजी गई अतिरिक्त धनराशि महंगू द्वारा वापस न किए जाने पर प्रशासन ने मंगलवार को उनका फसल कुर्क करने की कार्रवाई की। प्रशासन की कार्रवाई देख अन्य बकायेदारों में खलबली मच गई है। नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में तहसीलकर्मियों व पुलिस टीम पहुंची। बैरिकेडिंग कर लालझंडी गाड़कर करीब दो बीघा गेहूं की फसल कुर्क की गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि महंगू चौहान के खाते में नौ लाख 98 हजार रुपये अतिरिक्त धनराशि चली गई है। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद धनराशि वापस न करने पर फसल कुर्क करने की कार्रवाई की गई। कहा कि शेष बकायेदार शीघ्र बकाया धनराशि वापस कर दें। टीम में अमीन संतोष पांडेय, महेंद्र यादव, अजय आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर पहुंची कांग्रेस की नदी अधिकार पदयात्रा, निषादों के हक में उठाई आवाज
ससुराल से लौटा और पत्नी व दुधमुंहें बेटे से माफी मांगकर फंदे पर झूल गया युवक, मचा कोहराम >>