अब ग्रामीणों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी राशन का वितरण, सरकारी सस्ते गल्ले का मिला आवंटन
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां और नारायणपुर ककरहीं गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों को सार्वजनिक राशन दुकान का कार्यभार सौंपा गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकान का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कवायद में एक और नई पहल की गई है। अब इन गांवों में उचित दर राशन की दुकान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ही चलाएंगी। इसके लिए दुकान के आवंटन में महिला समूहों को प्राथमिकता दी गई है। इसी के तहत रिक्त चल रहे सस्ते गल्ले की अन्य दुकानों के लिए स्वयं सहायता समूहों को चयनित किया जा रहा है। ब्लॉक के मिशन प्रबंधक वसीम अख्तर ने बताया कि डहरा कलां में चमन आजीविका स्वयं सहायता समूह और नारायणपुर ककरहीं में जय माँ अम्बे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राशन की दुकान संभालेंगी और ग्रामीण कार्डधारकों में राशन वितरित करेंगी। कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उचित दर राशन की दुकानें आवंटन करने में प्राथमिकता देने का प्रावधान है। इसी के तहत समूहों को कोटे की दुकान का आवंटन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सहायता समूह के सभी महिलाओं को उनके कार्य औऱ जिम्मेदारियों के विषय में विस्तार से समझाया। वहीं ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव की महिलाओं ने अपने नए और उत्कृष्ट दायित्व के प्रति उत्साह दिखाया।