ऐप के जरिए बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देंगे अभिभावक, लालसा इंटरनेशनल स्कूल दे रहा छूट के साथ खास सुविधाएं





बहरियाबाद। सरकार द्वारा 1 मार्च से स्कूलों को पुनः खोले जाने की कवायद करने के बाद स्कूल प्रबंधनों से भी ज्यादा खुशी बच्चों में देखने को मिल रही है। आमतौर पर स्कूलों से दूर भागने वाले बच्चे भी करीब 11 माह तक स्कूलों से दूर रहने के बाद अब स्कूलों की तरफ भागते दिख रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन भी नए-नए तरीकों से बच्चों को शिक्षित करने में जुट गया है, ताकि उनकी पढ़ाई के नुकसान की भरपाई की जा सके। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के बाद हर तरह की व्यवस्था को मूर्त रूप देने में जुट गए हैं। क्षेत्र के प्रतिष्ठित लालसा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि 1 मार्च से ऑफलाइन यानी स्कूल के कक्षाओं में पढ़ाई शुरू होने के बाद बच्चे काफी उत्सुक दिख रहे हैं और अपने तय समय पर स्कूल में उपस्थित हो रहे हैं। बताया कि नौनिहालों के विद्यालय में आने से विद्यालय में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है और स्कूल के शिक्षक भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। नौनिहालों की चहल-पहल से विद्यालय का वातावरण बेहद खुशनुमा हो गया है। प्रबंधक अजय कुमार यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना से उपजी आर्थिक व अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को प्रवेश शुल्क में विशेष छूट दिया गया है। इस छूट के बाद अब सभी अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर आकर करा सकते हैं। बताया कि जल्द ही अभिभावकों को ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा व स्कूल के ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्रवेश करा सकेंगे। बताया कि इसके लिए जल्द ही ऐप लांच कर दिया जाएगा, जिसके जरिए अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों का भी लगातार ध्यान रख सकेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए गाजीपुर के 6 तीरंदाज चयनित, देहरादून में लगाएंगे स्वर्ण पर निशाना
धूमधाम से मना मां दुर्गा मंदिर का 18वां स्थापना दिवस, वृहद भंडारे का आयोजन >>