24वां रैंक पाकर एसडीएम बने अविनाश, दो वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं पिता





जखनियां। क्षेत्र के भाला खुर्द निवासी अविनाश ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-2019 की परीक्षा में 24वां स्थान हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया है। 24वीं रैंक आने के बाद अविनाश का चयन एसडीएम पद पर हुआ है। अविनाश ने बताया कि परीक्षा के पूर्व वो सिंचाई विभाग में वाराणसी में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत थे। इस दौरान वो तैयारी भी करते रहे और अंततः सच्ची लगन व मजबूत सोच ने उन्हें पीसीएस की परीक्षा में सफलता दिलाई। अविनाश के पिता रामचंद्र यादव भी शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से 2 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना के टीके से पूरी दुनिया हुई भारत की मुट्ठी में, दुनिया भर में बढ़ रहा भारतीय टीके का ग्राफ - डॉ. अजय घई
जखनियां : पुलिस व आरपीएफ की मुस्तैदी ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को बनाया विफल, बेटिकट समेत ट्रेन से कॉलेज जाने वालों को भी पुलिस ने हटाया >>