पुलिस की निष्क्रियता या चोरों की मनबढ़ई, लगातार पुलिस की नाक नीचे कर रहे चोरों ने फिर दिया घटना को अंजाम





सैदपुर। पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 4 दिनों के अंदर चोरों ने एक बड़ी चोरी समेत 3 सफल चोरियों व 2 असफल चोरियों को अंजाम दिया है। जिसके चलते व्यापारियों के साथ ही आमजन में भी डर का माहौल है। बीती रात भी चोरों ने दो जगहों पर चोरी का प्रयास किया और एक मकान से सिलाई मशीन चोरी कर ली लेकिन आइसक्रीम फैक्ट्री का ताला न तोड़ पाने के चलते चोरी में सफल नहीं हो सके। पहली घटना वार्ड 13 नोनियान मुहल्ला स्थित विशाल खरवार के आईसक्रीम की फैक्ट्री में हुई। जहां पहुंचे चोरों ने तीन ताला तोड़ा लेकिन ताला टूट न पाने के चलते वो चोरी में सफल नहीं हो सके। यहां से चोर वार्ड पांच निवासी माशूक अली के घर में छत के रास्ते घुसे और सिलाई मशीन चोरी कर गायब हो गए। अगली सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। अगले दिन भुक्तभोगी ने चौकी इंचार्ज को तहरीर दी। गौरतलब है कि बीते सोमवार की भोर में मेन रोड पर स्थित सौरभ जायसवाल के मोबाइल की दुकान में 15 से 20 लाख रुपये चोरी होने पर पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंचकर सीसी टीवी फुटेज लिया और तीन टीम बनाई गई। इस चोरी के ठीक अगले दिन मंगलवार की रात चोरों ने आयशर ट्रैक्टर एजेंसी से दो लाख 32 हजार रुपये चुरा लिया। इसी दिन ब्लाक मुख्यालय से तीन बैट्री भी चोरी हुई। बुधवार की रात पुनः चोरों ने दो जगहों पर चोरी का प्रयास किया एक जगह असफल रहे और एक जगह केवल सिलाई मशीन हाथ लगी। वहीं लगातार चोरियों व खुलासा न होने से नगर के व्यापारियों में आक्रोश है। उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को थाना पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी से मिला और मोबाइल के दुकान में हुई चोरी के बाद खुलासा करने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया था लेकिन अब तक कुछ हो नहीं सका। अब व्यापारी चुप बैठने वाले नहीं हैं। दुकानें बंद धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अनूप जायसवाल, सभासद बृजेश जायसवाल, अर्जुन चौधरी, आकाश पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवती से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीसीएस-2019 परीक्षा में अखिलेश यादव को मिली 19वीं रैंक, एसडीएम बनने से गांव में जश्न >>