पुलिस की सक्रियता से बाइक चोर धराया

खानपुर, गाजीपुर। थानाक्षेत्र के शृंगारपुर गांव में शुक्रवार की देरशाम पुलिस की सक्रियता से बाइक चोर पकड़ा गया। जिसके बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया।

शुक्रवार की देरशाम खानपुर थानाध्यक्ष बलवान सिंह एसआई अजय पांडेय संग श्रृंगारपुर में बाइक चेक कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि एक बाइक चोर उधर से गुजरने वाला है। इसके बाद वो अलर्ट हो गए। कुछ ही देर में एक बाइक सवार उधर से गुजरा और उन्हें देखकर रास्ता बदलकर भागने लगा। शक होने पर सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू राजभर निवासी पतरहीं चंदवक बताया। उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की निकली जो करीब ढाई माह पूर्व मठसरैयां से चोरी की गई थी। पूछताछ में मोनू ने चोरी स्वीकार किया। बताया कि चोर कर बाइक का नंबर बदल देता है और इसे सस्ते दाम में बेच देता था। शनिवार को उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया।