हाड़ कंपाऊ शीतलहर के बावजूद अब तक नहीं जले सार्वजनिक अलाव, जनजीवन अस्त व्यस्त





दुल्लहपुर। बीते कुछ दिनों से रही भयानक शीत लहर के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भयानक शीतलहर के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव की व्यवस्था न होने से जगह-जगह लोग ठिठुरते देखे गए। इन दिनों घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बीते दो दिन से धूप न निकलने के चलते शीत लहर का कहर जारी है। हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर असहाय लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। शीत लहर ने रात्रि में ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को काफी हद तक परेशानी में डाल दिया है। रेल प्रशासन द्वारा इस दिशा में भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी काफी परेशान होते हैं। इन दिनों शीत लहर का आलम ये है कि शाम होते ही पूरा बाजार खाली हो जा रहा है और लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। जबकि अब तक बाजार रात 9 बजे तक गुलजार रहता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएमओ को लगेगी जिले की पहली वैक्सीन, और किन-किन को लगेगा कोरोना का टीका, जानें -
करणी सेना में वेदप्रकाश सिंह का बढ़ा कद, मिली पूर्वांचल अध्यक्ष की जिम्मेदारी >>